IAS Durga Shakti Nagpal Success Story: आज हम एक ऐसी आईएएस अफसर की बात करेंगे, जिन्हें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में सस्पेंड कर दिया गया था, उन्हें हाल ही में योगी सरकार के राज में बांदा जिले का डीएम (DM) बना दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण हुई थी सस्पेंड
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल की, जो 2010 बैच की IAS ऑफिसर हैं. दुर्गा जब नोएडा में तैनात थी, तब उन्हें अवैध खनन से जुड़े एक मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उन्हें हाल ही में योगी सरकार द्वारा एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें यूपी सरकार द्वारा बांदा जिले का डीएम नियुक्त कर दिया गया है. 


पति भी चल रहे हैं सस्पेंड
इसके अलावा बता दें कि दुर्गाशक्ति नागपाल के पति आईएएस अभिषेक सिंह हैं, जो आज से कुछ समय पहले बिना बताए गायब हो गए थे, जिस कारण उन्हें आरचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि आईएएस अभिषेक सिंह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.


इस कोर्स से किया है ग्रेजुएशन
बता दें कि दुर्गाशक्ति नागपाल का जन्‍म साल 1985 में छत्‍तीसगढ़ राज्य में हुआ था. उनके पिता भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) में अधिकारी थे. वहीं, दुर्गा के दादाजी भी एक पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. दुर्गा ने साल इंदिरा गांधी दिल्‍ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से B.Tech की पढ़ाई की है. 


हासिल की ऑल इंडिया 20वीं रैंक
दु्र्गा ने बीटेक खत्म होते ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2008 में उन्होंने अपना पहला अटेंप्ट दिया था. इस बार उनका चयन IRS ऑफिसर के तौर पर हुआ था. ऐसे में दुर्गा ने एक बार फिर परीक्षा देना का मन बनाया और साल 2010 में अपना दूसरा अटेंप्ट दिया और इस बार उन्होंने ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल कर IAS का पद हासिल कर लिया. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे