CBSE CTET Result Direct Link: CTET परीक्षा पास करने से उम्मीदवार केंद्र सरकार की शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं.
Trending Photos
CTET December Result Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2024 सेशन के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से चेक और डाउनलोड किए जा सकते हैं. सीटीईटी परीक्षा पास करने वालों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलेगा. रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं की जाएगी. सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में कोई कम्युनिकेशन नहीं किया जाएगा.
सीटीईटी रिजल्ट दिसंबर 2024 कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: CTET 2024 रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक CTET परीक्षा वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर, पेज के नीचे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नई विंडो में, जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जब आपका रिजल्ट सामने आ जाए तो उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट कर लें.
CTET सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. यदि कोई उम्मीदवार CTET परीक्षा में अपने मार्क्स में सुधार करना चाहता है, तो वह अपनी इच्छानुसार फिर से परीक्षा दे सकता है, जब तक कि वह योग्य हो.
Direct link to check CTET Result 2024
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की थी. इसमें दो पेपर थे. पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था और पेपर 1 शाम की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था.
CTET दिसंबर 2024 परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स लाने जरूरी होते हैं. हालाँकि, स्कूल मैनेजमेंट (सरकारी, स्थानीय निकाय, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त) स्कूल अपनी मौजूदा आरक्षण नीति के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांगों आदि को रियायतें दे सकते हैं.
हरियाणा की महिला ने 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, दिल्ली में टीचर बनने का सपना हुआ पूरा
CTET परीक्षा पास करने से उम्मीदवार केंद्र सरकार की शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं. ऐसे उम्मीदवार KVS, NVS, सेना जैसे स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं.
RSMSSB राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, 400 रुपये है आवेदन फीस