नई दिल्ली. Success Story Of IAS Topper Shivani Goyal: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बैठते हैं, जिसकी वजह से कई बार परीक्षा देने पर भी अभ्यर्थियों का चयन नहीं होता है और वे ओवर एज हो जाते हैं. लेकिन कुछ अभ्यर्थियों का पहली या दूसरी बार में ही चयन हो जाता है. इसके पीछे उनकी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा होती है. ऐसे ही अभ्यर्थियों में शामिल हैं. शिवानी गोयल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवानी गोयल ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की जब पहली बार परीक्षा दी, तो उनका चयन यूपीएससी में नहीं हुआ. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार 2017 में परीक्षा दी तो उनका चयन यूपीएससी में हो गया और उन्हें 15वीं रैंक मिली. शिवानी ने अपनी रणनीति यूपीएससी के पिछले वर्ष के पेपर देखकर बनाई, जो काफी कारगर भी साबित हुई.


इस तरह बनाई रणनीति
यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा को लेकर शिवानी का कहना है कि तैयारी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस को देखें और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को देख लें. इससे यह पता चल जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछ जाते हैं. साथ ही टॉपर्स का इंटरव्यू भी देखकर भी आइडिया ले सकते हैं. कुल मिलाकर आप अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनाएं और उसके हिसाब से तैयारी में जुट जाएं. शिवानी का कहना है कि कड़ी मेहनत ही यूपीएससी में सफलता का मूल मंत्र होती है.


हर दिन करें यह प्रैक्टिस
शिवानी का कहना है कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा वाले दिन बेहतर तरीके से अपने सवालों का जवाब देना चाहते हैं तो आपको हर दिन आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होगी. इसके अलावा संबंधित विषय के बारे में बेहतर तथ्यों के साथ अपना जवाब देना होगा. वह कहती हैं कि जब आप बेहतर तैयारी के साथ अच्छी तरह से अपना जवाब लिखते हैं तो आपको सिविल सेवा परीक्षा में बेहतर नंबर मिलते हैं.


WATCH LIVE TV