वो कौन सा फल है, जिसे आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते और क्यों?
Advertisement
trendingNow12575609

वो कौन सा फल है, जिसे आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते और क्यों?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

वो कौन सा फल है, जिसे आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते और क्यों?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल - वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब - बिच्छु ही वो जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है. 

सवाल - बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर कौन हैं?
जवाब - 'विंग्स ऑफ फायर' भारत के मिसाइल मैन की आत्मकथा है, जो एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी ने लिखी है. 

सवाल - सबसे बुद्धिमान मछली कौन सी होती है?
जवाब - सबसे बुद्धिमान मछली डॉल्फिन होती है.

लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, लड़की का नाम क्या है?

सवाल - ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब - दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुल्गारिया में ऐसा होता है, यहां के स्तारा जागोर नामक जगह पर हर साल में चार बार दुल्हनों का बाजार लगता है. यहां दुल्हन खरीदने का चलन कई पुश्तों से चला आ रहा है. यह मेला गरीब परिवारों द्वारा लगाया जाता है, जिनके आर्थिक हालात ऐसे नहीं है कि वे बेटी की शादी का खर्च उठा सकें. 

सवाल - वो कौन सा फल है, जिसे आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते और क्यों?
जवाब - नारियल एक ऐसा फल है, जिसे आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का खतरनाक सामान रजिस्टर (IATA) कार्गो में नारियल के गूदे को क्लास 4 के जोखिम के तौर पर वर्गीकृत करता है. सूखे नारियल को ज्वलनशील पदार्थ के रूप में चिह्नित किया गया है. आईएटीए के मुताबिक नारियल या खोपरा का बुरादा एक चिंगारी से जल सकता है. इस फल के छिलके से इसमें खुद ही आग लगने का खतरा भी हो सकता है. 

ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिला इन तीनों का नाम शामिल है?
 

Trending news