नई दिल्ली: IAS Success Story: UPSC की तैयारी करना अभ्यर्थियों को अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर में डाल सकता है, लेकिन इस मुश्किल दौर से पार पाकर जो सफलता पाते हैं. उन्हीं की स्टोरी पढ़कर बाकी अभ्यर्थियों को इंस्पिरेशन मिलती है. ऐसी ही कुछ कहानी है UPSC में AIR-5 हासिल करने वालीं ममता यादव की, जिन्होंने अपने दूसरे अटेम्प्ट ही एग्जाम क्लीयर कर IAS बनने का अपना सपना पूरा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों अटेम्प्ट में हुई सफल
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वालीं ममता यादव बसई गांव से आती हैं, UPSC क्लीयर करने वालीं वह उनके गांव की पहली ही महिला हैं. अपने राज्य से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी करना शुरू किया, कोचिंग के साथ ही सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए उन्होंने प्रिपरेशन करना जारी रखा. 


इस तरह करें तैयारी
UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड करें और उसी हिसाब से NCERT की किताबों का सिलेक्शन कर पढ़ाई करना शुरू कर दें. UPSC की स्टैंडर्ड किताबों को भी पढ़ते रहें, मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करते हुए उनका समय-समय पर एनालिसिस करते रहें. प्रिपरेशन को लेकर वह भी पॉजिटिव एटीट्यूड अपनाए रखें.


इसी स्ट्रैटजी के चलते वह फर्स्ट अटेम्प्ट में एग्जाम क्लीयर करने के बाद दूसरे अटेम्प्ट में सिविल सेवा का हिस्सा बन सकीं. 


लोगों को दी ये सलाह 
अभ्यर्थियों के लिए उन्होंने कहा कि UPSC की तैयार करने के लिए स्ट्रैटजी बनाएं, अपनी गलतियों पर काम करें. टाइम के साथ एनालिसिस करें और गलतियों को सुधारते हुए अपने प्लान पर भरोसा दिखाएं. टारगेट सामने रखते हुए आगे बढ़ें और मेहनत के साथ करने पर आप एग्जाम जरूर ही क्लीयर कर सकेंगे. 


 


WATCH LIVE TV