नई दिल्ली: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आज यानी 25 जून 2022 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 तय की गई है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
1. मैनेजर - 82 पद
2. जनरल मैनेजर - 111 पद
3. डिप्टी जनरल मैनेजर - 33 पद


शैक्षिक योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.


Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब-तक कर सकते हैं अप्लाई


अधिकतम आयु सीमा
1. मैनेजर - 25 साल से 35 साल तक 
2. जनरल मैनेजर - 28 साल से 40 साल तक 
3. डिप्टी जनरल मैनेजर - 35 साल से 45 साल तक


हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.    


सैलरी
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 48,170 हजार रुपए से 76,010 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए जमा करने होंगे. वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. ‌