Delhi University: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में देशभर में बहुत से छात्र ऐसे हैं जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं. ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि देश के कई टॉप कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हैं. इसके अलावा डीयू में कई ऐसे कोर्सेस भी है, जिनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. बता दें कि डीयू के 91 संबद्धित कॉलेज हैं, जो तीन परिसरों साउथ कैंपस, नॉर्थ कैंपस और ऑफ कैंपस में फैले हुए हैं. हालांकि, आज हम आपको डियू के कुछ पॉपुलर कोर्सेस के बारे में बताएंगे, जिनमें एडमिशन लेने के लिए काफी कॉम्पिटीशन होता है. इसके अलावा आज हम आपके साथ NIRF Ranking 2022 के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट भी साझा करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Top 10 Courses of Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कोर्सेस


S. No   साल 2022 में इतने छात्रों ने लिए एडमिशन
1. बीकॉम (ऑनर्स) 8755
2. बीकॉम 7672
3. बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान 4297
4. बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी 3015
5. बीए (ऑनर्स) इतिहास 2975
6. बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स 2918
7. बीए कार्यक्रम (इतिहास + राजनीति विज्ञान) 2905
8. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स 2740
9. बीए (ऑनर्स) हिंदी 2696
10. बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स 1594

 


Top 10 Colleges of Delhi University by NIRF Ranking 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेज


NIRF Ranking 2022 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस
2. हिंदू कॉलेज
5. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन
7. आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय
10. किरोड़ीमल कॉलेज
11. सेंट स्टीफंस कॉलेज
12. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
14. हंस राज कॉलेज
15. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
16. लेडी इरविन कॉलेज

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे