IGNOU Admission 2023: बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन
IGNOU Admission 2023: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म को ठीक से भरें क्योंकि गलत जानकारी देने या जानकारी छुपाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
IGNOU BEd / PhD / BSc Nursing Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) आज, 25 दिसंबर 2022 को बीएड (BEd), पीएचडी (PhD) और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in पर उपलब्ध है. जो छात्र इन कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इग्नू 8 जनवरी, 2023 को बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
छात्रों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उसके लिए एलिजिबल हैं या नहीं. इसके अलावा फॉर्म भरने से पहले छात्र के पास स्कैन की गई फोटो (100 KB से कम) और स्कैन किए गए हस्ताक्षर (50 KB से कम) होने चाहिए. वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान छात्रों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म को ठीक से भरें क्योंकि गलत जानकारी देने या जानकारी छुपाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
IGNOU BEd / PhD / BSc Nursing Admission 2023: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
1. छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Application form for BED / PHD / BSC Nursing Entrance Test- January 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें.
4. इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. अब आप भविष्य के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.