FT Global MBA Ranking 2023: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस बना सर्वश्रेष्ठ भारतीय B-School, वर्ल्ड में टॉप 50 में शामिल
FT Global MBA Ranking 2023: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस दुनिया भर में टॉप 50 में एकमात्र भारतीय बी-स्कूल है और इसे विश्व स्तर पर 39वां और एशिया में छठा स्थान दिया गया है.
FT Global MBA Ranking 2023: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) को आज जारी की गई फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2023 में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया. यह दुनिया भर में टॉप 50 में एकमात्र भारतीय बी-स्कूल है और इसे विश्व स्तर पर 39वां और एशिया में छठा स्थान दिया गया है.
आईएसबी को अनुसंधान श्रेणी में भी भारत में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है. यह रिसर्च रैंकिंग साल-दर-साल अपनी फैकल्टी द्वारा जनरेटेड रिसर्च आउटपुट की गुणवत्ता को भी प्रदर्शित करती है. इसके अलावा बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर (Indian Institute of Management, Bangalore) को रैंकिंग में 52वें स्थान पर रखा गया है.
2023 में रैंक किए गए 100 बिजनेस स्कूलों में से 13 अमेरिका में ही हैं, जिनमें हार्वर्ड (Harvard), स्टैनफोर्ड (Stanford) और बर्कले (Berkeley) शामिल हैं. वहीं दो टॉप लेवल के बी-स्कूल फ्रांस में हैं: INSEAD और HEC Paris.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे