बगैर मिट्टी और पानी दीवारों में उग आता है पीपल का पौधा, कैसे?
Interesting GK Quiz: यहां जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल दिए जा रहे हैं. अगर आप भी किसी इंटरव्यू या एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जीके क्विज आपके बहुत काम आएगी.
Interesting GK Quiz: जब भी किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या पढ़ाई की बात हो और जीके का जिक्र न हो ऐसा पॉसिबल ही नहीं है. चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू. इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर आते हैं.
सवाल: काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब: काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब: दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.
सवाल: काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब: काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल है.
सवाल: कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ?
जवाब: हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.
सवाल: केले का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब: केले का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल: बिना मिट्टी पानी के दीवारों की दरारों में कैसे उग जाते हैं पीपल के पौधे?
जवाब: पीपल के पेड़ से ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में निकलती है. वहीं, इस पौधे के बीज में इतनी जान होती है कि ये आसानी से कहीं भी उग सकता है. यही कारण है कि जब पक्षी इसके बीजों को खाकर दीवार पर बीट कर देते हैं तो बीज वहां से भी उग जाता है. पीपल के बीज को उगने के लिए बहुत ही कम पानी और मिट्टी की जरूरत होती है. गर्मियों के दिनों में ये पौधे और तेजी से उगते हैं.
सवाल: घर से दूर क्यों लगाना चाहिए पीपल का पौधा?
जवाब: दरअसल, पीपल के पेड़ की जड़ें काफी दूर तक फैलती हैं. ऐसे में अगर ये पेड़ आपके घर के आसपास होगी तो इसकी जड़ें घर की दीवारों और फर्श के नीचे फैलेंगी और वहां दरारें पड़ जाएंगी. यही कारण है कि घर के आसपास पीपल का पौधा नहीं लगाया जाता या दीवार की दरार में उगे पौधे को देखते हैं उसे तुरंत उखाड़ देते हैं.