नई दिल्लीः आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) शैक्षणिक सत्र- 2020 से तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत कर रहा है. ये हैं- पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप (PG Diploma in Entrepreneurship and StartUp), पीजी डिप्लोमा इन इक्विटी रिसर्च (PG Diploma in Equity Research) और पीजी डिप्लोमा इन डेटा एनालिटिक्स (PG Diploma in Data Analytics). इन तीनों कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 22 नवंबर, 2020 तक आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, लेकिन काउंसलिंग फीस 1000 रुपये है, जिसे एडमिशन के समय जमा करना होगा. इन तीन कार्यक्रमों में एडमिशन पहले के एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- SSC CHSL Tier 1: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की Answer Key हुई जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड


क्या है योग्यता
पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप (PG Diploma in Entrepreneurship and StartUp)
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.


पीजी डिप्लोमा इन इक्विटी रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स (PG Diploma in Equity Research and Data Analytics)- इस कोर्स में एडमिशन के लिए भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ ही मैथ्स / स्टेटिस्टिक्स / एलाइड फील्ड में से कोई एक कोर्स का होना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें- UGC ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए जारी की गाइडलाइंस


पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स इन एंटरप्रेन्योशिप ऐंड स्टार्टअप, इक्विटी रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स के ये कोर्सेज यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ( USMS) ) में उपलब्ध होगा. प्रत्येक पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 30 है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.ipu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें