नई दिल्ली: बॉलीवुड के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं. वहीं इन दिनों फिल्म पुष्पा-2 काफी चर्चा में है. पुष्पा-2 एक बड़ी बजट फिल्म हैं वहीं इन बड़ी बजट फिल्मों के बीच कम बजट की फिल्मों में धमाल मचाया था. आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने थिएटर में खूब पसंद किया. इन फिल्मों ने कम लागत में काफी बड़ी कमाई की.
Hanu-Man
साल 2024 में Hanu-Man फिल्म काफी चर्चा में रही. फिल्म का टोटल बजट 40 करोड़ रुपये था, रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने दर्शकों का काफी पसंद किया. फिल्म की कहानी एक लड़के की कहानी होती है जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिल जाती है.
मुंज्या
मुंज्या भी साल 2024 की कम बजट की फिल्म थी. इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ रुपया था, वहीं बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड फिल्म ने 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
किल
किल फिल्म में काफी खूब खून खराबा देखने को मिला. फिल्म की कहानी कमांडो पर आधारित थी. इस फिल्म का टोटल बजट 20 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
मंजुमेल बॉयज
मंजुमेल बॉयज फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है , ये दोस्त जो ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में गिरने लगते हैं. फिल्म का टोटल बजट 20 करोड़ था. वहीं इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास की कलेक्शन की थी.
लापता लेडीज
लापता लेडीज 4 से 5 करोड़ रुपये में बनी थी. फिल्म आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी थी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था. खबरों की माने तो फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़ें- YRKKH 20 Dec Twist: दादी-सा की बोलती बंद करेगा अरमान, अभीरा को वापस लाने के लिए करेगा 100 जतन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.