JEE Advanced AAT 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरु, ऐसे करें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा
JEE Advanced AAT 2022 Registration: जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को अपने जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) का रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर करना होगा.
JEE Advanced AAT 2022 Registration: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 (JEE Advanced Architecture Aptitude Test 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 11 सितंबर से शुरू हो गई है. जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (JEE Advanced AAT 2022) का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में अंडरग्रेजुएट आर्किटेक्चर कोर्स (B.Arch) में छात्रों को एडमिशन देने के लिए किया जाता हैं. जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 का आयोजन आईआईटी बॉम्बे की ओर से किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2022 क्वालिफाई करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 (शाम 5 बजे) तय की गई है. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 का आयोजन बुधवार, 14 सितंबर को किया जाएगा.
इन लॉग-इन क्रेडेंशियल के इस्तेमाल से करें आवेदन
बता दें कि जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को अपने जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) का रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर करना होगा.
JEE Advanced AAT Registration 2022: इन स्टेप्स के जरिए करें जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले छात्र जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप जेईई एडवांस 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पोर्टल पर लॉग-इन करें.
3. लॉग-इन करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आप मांगी गई जरूरी डिटेल्स इंटर करें.
4. अब आप जेईई एडवांस्ड एएटी 2022 के परीक्षा केंद्रों की प्रेफरेंस भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आप जेईई एडवांस्ड एएटी का एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.