GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे...
सवाल - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब - नॉर्वे एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.
सवाल - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन चीन (China) द्वारा किया जाता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो पीछे की तरफ (उल्टा) नहीं चल सकता?
जवाब - वह कंगारू है, जो पीछे की तरफ नहीं चल सकता.
ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिला इन तीनों का नाम शामिल है?
सवाल - कौन सा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
जवाब - टिटोनी एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता है.
सवाल - दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब - हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और साउथ अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं. इसे 'ब्लू जावा बनाना' कहते हैं. जैसे नार्मल केले की खेती होती है वैसे ही इस केले की खेती की जाती है, लेकिन ये खास जलवायु और अलग तरीके की खेती पर निर्भर करता है.
भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?
सवाल - ऐसी कौन सी खाने की चीज है, जो हजारों सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब - शहद एक ऐसी चीज है, जिसे अगर ठीक तरह से स्टोर करके रखा जाए, तो यह हजारों सालों तक खराब नहीं होता. एक खुदाई के दौरान मिला सबसे पुराना शहद 5500 साल पहले का बताया जाता है. इसी तरह से नमक भी कभी एक्सपायर नहीं होता है. इसी खासियत के चलते नमक को सदियों से खाने-पीने की चीजों और शवों को भी सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.