Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2587518

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ghaziabad Crime News: मिली जानकारी के अनुसार एक मामले को रफादफा करने की एवज में रिश्वत दी गई थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 और 16 नवंबर 2024 के बीच का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर उसे दराज में रख रहा है

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के लोनी में पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसीपी कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी अलग-अलग व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

रिश्वत लेने के जुर्म में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोनी एसीपी कोर्ट से जुड़े दो पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल दिनेश यादव एक व्यक्ति से रिश्वत के पैसे लेते हुए नजर आए. 

पुलिस उपायुक्त ने मामले की कार्रवाई 
मिली जानकारी के अनुसार एक मामले को रफादफा करने की एवज में रिश्वत दी गई थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 और 16 नवंबर 2024 के बीच का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर उसे दराज में रख रहा है. हालांकि जैसे ही यह वीडियो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर में 9वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, 8वीं के छात्र से हुआ था झगड़ा

 

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित
सहायक पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) ने मामले की जांच शुरू कर रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसके आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वहीं हेड कांस्टेबल विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 

Input: Piyush Gaur