JEE Main June Session Result 2022: NTA ने जारी किया रिजल्ट, स्कोरकार्ड करें डाउनलोड
JEE Main June Session Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2022 सत्र 1 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है.
JEE Main June Session Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2022 सत्र 1 के परिणाम (JEE Main Session 1 Result 2022) जारी कर दिए गए हैं. एनटीए की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं. छात्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को उनके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
बता दें कि जेईई मेन 2022 सत्र 1 की आंसर की 2 जुलाई 2022 को जारी की गई थी. इसके लिए छात्रों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 4 जुलाई तक का समय दिया गया था. एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को किया गया था. परीक्षाएं पूरे देश में 501 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की गई थीं. बता दें पहले परीक्षा का आयोजन 20 जून से किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश परीक्षा की तारीखों में बदलाव करते हुए परीक्षाएं 23 जून से आयोजित की गई थी.
CUET UG 2022 Admit Card: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड? ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
इन स्टेप्स के जरिए देखें स्कोरकार्ड
1. छात्र सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर अपने पास जरूर रख लें.
छात्र जेईई स्कोर के आधार पर एनआईटी, आईआईटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में उपलब्ध बी.ई (B.E) और बी.टेक (B.Tech) जैसे कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.