JEE Mains 2023: NTA ने साल 2021 में 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी किया अहम नोटिस
JEE Mains 2023: कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में कक्षा 10वीं की कोई परीक्षा नहीं हुई थी. छात्रों की मार्कशीट पर भी कोई मार्क्स नहीं दिए गए थे.
JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2023 (JEE 2023) को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, तमिलनाडु राज्य बोर्ड के कुछ छात्रों द्वारा ऐसे आवोदन प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने साल 2021 में कक्षा 10वीं पास की थी. लेकिन बता दें कि कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में कक्षा 10वीं की कोई परीक्षा नहीं हुई थी. इसी कारण से छात्रों की मार्कशीट पर भी कोई मार्क्स नहीं दिए गए थे. मार्कशीट पर केवल पास लिख कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था.
ऐसे में NTA ने निर्णय लिया है कि तमिलनाडु बोर्ड के ऐसे छात्र, जिन्होंने कक्षा 10वीं साल 2021 में पास की है, जब वे जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करेंगे तब स्कूल और बोर्ड के ऑप्शन में तमिलनाडु राज्य बोर्ड और पासिंग ईयर में साल 2021 फिल करते ही छात्रों का रिजल्ट फील्ड डिलेबल हो जाएगा और उनके मार्क्स या CGPA वाली फिल्ड अदृश्य हो जाएगी.
इसके अलावा एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, तमिलनाडु राज्य बोर्ड के उन छात्रों ने जिन्होंने कक्षा 10वीं साल 2021 में पास की है और वे अपने जेईई 2023 (JEE 2023) का आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, उन छात्रों पर भी यही नियम लागू होगा.
इसके अतिरिक्त बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेंस 2023 के सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.