JEE Mains 2023: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने वाली है, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. छात्र ध्यान दें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए (NTA) जेईई मेंस 2023 की आंसर की जारी करेगा, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएंगा. हालांकि, बता दें जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए छात्रों की जेईई मेंस रैंक और फाइनल कट-ऑफ छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए स्कोर या अंकों पर नहीं बल्कि एनटीए द्वारा जारी किए जाने वाले स्कोर पर आधारित होगी. इसके अलावा छात्रों के बीच अगर टाई की स्थिति आती है, तब भी एनटीए के स्कोर का इस्तेमाल किया जाएगा. एनटीए द्वारा इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाएगा कि छात्र ने किस विषय में कितना स्कोर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदाहरण के तौर पर देखें, तो मान लीजिए कि आपने Physics में 100 में से 75 अंक प्राप्त किए हैं और आपका एनटीए स्कोर 89.1234567 है और एक अन्य छात्र ने 74 प्राप्त किया है, लेकिन उसका एनटीए स्कोर 89.1234568 है, तो उसका स्कोर आपके ऊपर होगा.


ऐसे समझें पूरा प्रोसेस
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक किसी छात्र का एनटीए पर्सेंटाइल स्कोर यह दर्शाता है कि उस परीक्षा में बैठने वाले कितने प्रतिशत छात्रों के अंक उससे कम आए हैं. यही कारण है कि हर सेशन के टॉपर को 100 पर्सेंटाइल मिलते हैं.


जानें क्या है पर्सेंटाइल और पर्सेंटेज में अंतर
पर्सेंटेज का मतलब, हर विषय में 100 में से छात्र को कितने अंक मिले हैं. वहीं पर्सेंटाइल का अर्थ होता है कि कितने प्रतिशत छात्रों के अंक आपसे कम हैं. यदि आपने 90 फीसदी छात्रों से अधिक अंक हासिल किए हैं, तो आपका पर्सेंटाइल 90 फीसदी होगा.


जानें क्या है पर्सेंटाइल निकालने का फॉर्मूला
100 X सेशन में कितने छात्रों के अंक आपसे कम आए हैं / सेशन में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या


उदाहरण के तौर पर यदि किसी छात्रों को 70 फीसदी अंक मिले और उससे कम पर्सेंटेज लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15000 है, वहीं सत्र में उपस्थित कुल अभ्यर्थियों की संख्या 18000 है। तो आपका पर्सेंटाइल 100x15000/18000=83.33 फीसदी होगा।