JoSAA Counseling 2022: जोसा ने सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JoSAA Counselling 2022: जोसा ने आज, 20 सितंबर को सेकेंड मॉक अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज की है. दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज सुबह 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की गई है. स्टूडेंट्स को अपना स्टेटस चेक करने के लिए पोर्टल पर लॉगइन करना होगा.
JoSAA Counselling 2022: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी कि जोसा काउंसलिंग (Joint Seat Allocation Authority 2022) इस समय चल रही है. जोसा ने आज, 20 सितंबर को सेकेंड मॉक अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज की है. दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज सुबह 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की गई है. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है, उन्हें अपना स्टेटस चेक करने के लिए अपने जेईई मेंस का एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का ऐलान 23 सितंबर को होगा जारी
जारी की गई ऑफिशियल सूचना के मुताबिक जोसा सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 21 सितंबर है. वहीं, जोसा फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का ऐलान 23 सितंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे. फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होने के साथ ही 23 से 26 सितंबर 2022 की शाम 5 बजे तक शुल्क भुगतान और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे.
सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट का रिजल्ट 28 सितंबर को होगा जारी
आपको बता दें कि जोसा सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट के रिजल्ट 28 सितंबर को जारी किए जाएंगे. जबकि, तीसरी लिस्ट 3 अक्टूबर को जारी होगी. इसके बाद 6वीं और फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट 16 अक्टूबर तक जारी की जाएगी. छात्रों को वरीयता के क्रम में अवेलेबल ऑप्शन्स लिस्ट में से जितने चाहे उतने ऑप्शन भरने की परमिशन है.
जोसा काउंसलिंग ने ऑफिशियल बयान में कहा, "यदि छात्र अंतिम तिथि और समय तक अपनी पसंद को स्पष्ट रूप से लॉक नहीं करते हैं, तो उनके अंतिम सहेजे गए विकल्प सिस्टम द्वारा खुद लॉक हो जाएंगे. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि समय से प्रक्रिया को पूरा कर लें."
छात्र इन बातों का रखें ध्यान
विकल्प भरने पर स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के लिए अपनी पसंद के क्रम में ऑप्शन्स को लॉक करना होगा.
एक बार लॉक किए गए ऑप्शन्स को अनलॉक या उसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. कक्षा 12 की मार्कशीट
2. डेट ऑफ बर्थ प्रूफ करने के लिए प्रमाण पत्र
3. जोसा द्वारा जारी की किया गया जेईई मेन सीट अलॉटमेंट लेटर
4. तीन पासपोर्ट साइज फोटो (जैसी रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई थी)
5. वैलिड फोटो आईडी प्रूफ पहचान पत्र
6. फीस पेमेंट स्लिप
7. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
8. जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड
ऐसे चेक करें जोसा मॉक सीट अलाटमेंट
सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
इसके बाद "View 1st Mock (Purely Indicative) Allotment Details" पर क्लिक करें.
जेईई मेन के एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के साथ लॉगइन करें.
आपकी स्क्रीन पर जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिखेगा.
स्टूडेंट्स अपना मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.