JoSAA 2021: जारी हुआ काउंसलिंग राउंड-2 का रिजल्ट, इस Direct Link से अभी करें चेक
JoSAA 2021 Counselling Result: देशभर की प्रसिद्ध IIT`s और इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग राउंड-2 के नतीजों को जारी कर दिया गया है.
नई दिल्लीः JoSAA 2021 Counselling: JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) ने काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया. काउंसलिंग राउंड के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी JoSSA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
शाम 5 बजे शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस (JoSAA Application Process)
JoSAA द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 की एप्लीकेशन प्रोसेस 2 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे से शुरू होकर 3 नवंबर 2021 तक चलेगी. अभ्यर्थी 2 नवंबर 2021 से 5 नवंबर 2021 तक सीट आवंटन प्रोसेस से सीट वापस भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- SSC Delhi Police Result 2021: जरूरी सूचना! अब इस दिन आएगा दिल्ली पुलिस एग्जाम का रिजल्ट
इन STEPS में चेक करें Result
STEP 1: ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
STEP 2: 'JoSAA 2021 Counselling Round 2 Seat Allotment Result' लिंक पर क्लिक करें.
STEP 3: डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.
STEP 4: आपकी Screen पर Result शो होगा.
STEP 5: रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
6 नवंबर को आएगा राउंड 3 का रिजल्ट
2 नवंबर को काउंसलिंग राउंड-2 का रिजल्ट जारी हुआ. 6 नवंबर 2021 को काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट घोषित होगा. JoSAA इस शैक्षणिक सत्र के लिए राज्य के 114 संस्थानों में एडमिशन को मैनेज करेगा. 23 आईआईटी (IIT), 31 एनआईटी (NIT), IIEST शिबपुर, 26 आईआईआईटी (IIIT) और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में एडमिशन होंगे.
यह भी पढ़ेंः- रीट रिजल्ट 2021: REET की दोनों एग्जाम से 5 ने किया टॉप, Check Result @reetbser21.com
WATCH LIVE TV