REET Result 2021: राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSER) ने रीट एग्जाम 2021 के नतीजों की घोषणा 2 नवंबर 2021 को सुबह 8 बजे की. अभ्यर्थी रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः REET Result 2021 Toppers List: राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट-2021 (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) के नतीजों की घोषणा आज सुबह 8 बजे की जा चुकी है. राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSER) द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही एग्जाम के नतीजों को घोषित किया.
इन्होंने किया टॉप (REET 2021 Topper)
लेवल-1 एग्जाम के टॉपर अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी रहें, दोनों के 150 में से 148 मार्क्स रहें. वहीं लेवल-2 एग्जाम में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, राजसमंद के निंबाराम और बीकानेर की सुरभि पारीक ने टॉप किया.
यह भी पढ़ेंः- REET Result 2021: रीट एग्जाम 2021 के नतीजे जारी, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर
16.51 लाख ने दी थी एग्जाम
BSER द्वारा आयोजित रीट-2021 के लिए 33 जिलों में कुल 3,993 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. कुल 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें कि एग्जाम से कुल 31,000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी.
सितंबर में हुई थी एग्जाम
रीट एग्जाम 2021 का आयोजन 26 सितंबर को दो शिफ्ट में हुआ था. 23 अक्टूबर 2021 को रीट की आंसर की जारी की गई, वहीं 2 नवंबर 2021 को रिजल्ट जारी कर दिया गया.
यहां चेक करें रिजल्ट (How to Check REET Result 2021)
रीट एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser.com पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो (REET Result 2021 Check Result in these steps)
यह भी पढ़ेंः- NEET Cut Off List 2021: नीट यूजी 2021 के कटऑफ में आई कमी, यहां देखें सभी कैटेगरी की लिस्ट
WATCH LIVE TV