GK: क्या आपको पता 78 करोड़ रुपये कीमत तक मिलता है अंडा? यहां जानिए कौन से हैं दुनिया के सबसे महंगे अंडे
Most Expensive Egg: पूरी दुनिया में लोग हैं अलग-अलग तरह के पक्षियों के अंडे खाने के शौकीन भी होते हैं, जिनके लिए कुछ हजार रुपये खर्च कर ही देते हैं, लेकिन आज आपको बताने जा रहे हैं विश्व के सबसे महंगे अंडे के बारे में...
Most Expensive Egg Of World: दुनिया भर में सबसे ज्यादा खाने में जो चीज लोगों की पसंदीदा होती हैं, उनमें अंडा सबसे पहले नंबर पर आथा है. आमतौर पर हम सफेद अंडों का इस्तेमाल करते हैं, जो 5 से 10 रुपये तक मिलते जाते हैं. वहीं, अमीर लोग देसी अंडे खाना पसंद करते हैं, कुछ लोग डॉक्टर्स की सलाह पर भी इनका सेवन करते हैं, जिनकी कीमत 20 से 25 रुपये के बीच होती है.
आज हम आपको जिन अंडों के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी कीमत सैंकड़ों, हजारों, लाखों छोड़िए करोड़ों रुपये से नीचे नहीं है. अब हम इन अंडों को खरीद तो नहीं सकते, लेकिन यह तो जान ही सकते है ना कि दुनिया के सबसे महंगे अंडे कौन से हैं. चलिए आपको बताते हैं 78 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले अंडे के बारे में...
दुनिया का सबसे महंगा अंडा
विश्व का सबसे महंगा अंडा है Rothschild Faberge Easter Egg. इस अंडे की कीमत 9.6 मिलियन डॉलर यानी कि 78 करोड़ भारतीय रुपयों से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पूरे ईस्टर अंडा कई तरह के हीरे जड़ा बेहद ही खूबसूरत अंडा है. डायमंड्स के अलावा इस अंडे को गोल्ड से कवर किया गया है. अंडे को खाकर आप सेहत तो नहीं बना सकते, क्योंकि से खाने वाला नहीं, बल्कि सजाने वाला आर्टिफिशयल अंडा है.
दूसरा सबसे महंगा अंडा
दुनिया के सबसे महंगे अंडों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mirage Easter Egg है, जिसकी कीमत है 8.4 मिलियन डॉलर. अगर इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्टक करें तो इसकी कीमत 69 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. यह अंडा 18 कैरेट गोल्ड बना है, जिसके ऊपर एक हजार डायमेंड्स जड़े हैं. इस अंडा को देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई बड़ा सा हीरा अपनी चमक बिखेर रहा हो.
दुनिया का तीसरा सबसे महंगा अंडा
तीसरे नंबर पर है Diamond Stella Easter Eggs, जिसकी कीमत तकरीबन 82 लाख रुपये बताई जाती है. दुनिया के सबसे महंगे ईस्टर अंडों में से एक यह अंडा खरीदने के लिए आपको अपना सब कुछ बेचना पड़ जाएगा. करीब 65 सेंटी मीटर लंबा यह अंडा देखने में चॉकलेट का लगता है. हालांकि, इस अंडे को डायमंड्स और सोने से तराशा गया है.