Train Ticket Rules: इंडियन रेलवे से जुड़े बहुत से नियमों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है. इसके चक्कर में कई बार वे अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. ऐसे में आज हम आपको रेल यात्रा की टिकट से जुड़ा एक ऐसा ही नियम बता रहे हैं, जिसकी जानकारी आपके बहुत काम आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार बनती होगी ऐसी स्थिति
आपके साथ भी कई बार ये हुआ होगा कि आपको कहीं जाना होता है, लेकिन ऐन वक्त पर जाना कैंसिल करना पड़ता है और आपकी जगह मजबूरी में परिवार के किसी और सदस्य को सफर करना पड़ता है तो ऐसे में पता नहीं होता कि क्या करें और क्या नहीं. क्या उस स्थिति में आपकी ट्रेन टिकट परर कोई और यात्रा कर सकता है? यहां जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम


भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक से आप परिवार के किसी सदस्य की टिकट पर या फिर कोई और फैमिली मेंबर आपकी टिकट पर यात्रा कर सकता है, लेकिन इसके लिए भी एक प्रक्रिया को फॉलो करना होता है, ताकि यात्रा के दौरान आपके ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगे. 


टिकट ट्रांसफर की सुविधा
अगर आप परिवार के किसी और व्यक्ति की सीट पर यात्रा करने वाले हैं तो इसके लिए रिजर्वेंशन ऑफिस में लिखित एप्लीकेशन जमा करना होगा. इसमें अपना कारण बताना होगा. टिकट ट्रांसफर की इस सुविधा का लाभ कोई एक बार ही ले सकता है यानी आप एक बार ही अपनी टिकट ट्रांसफर करा सकते हैं.


कितने समय पहले करना होगा?
आपको ट्रेन ना होने के 24 घंटे के अंदर अर्जी देनी होगी. इसके साथ ही आईडी प्रूफ भी जमा करने होंगे. इसके अलावा आपको उस शख्स के डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे, जिन्हें टिकट ट्रांसफर करना है. आप टिकट ट्रांसफर अपने इन रिलेशन मां, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति या पत्नि में से किसी को भी कर सकते हैं.