Kota Coaching institutes Reopen: शर्तों के साथ 1 सितंबर से खुलेंगे संस्थान, जानें डिटेल
कोचिंग खुलने की घोषणा के साथ ही संस्थान के मालिकों ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कई सुरक्षा मानकों की घोषणा की है. जिसके मुताबिक चिकित्सकों की एक टीम यहां पढ़ने वाले छात्रों की निगरानी करेगी.
नई दिल्ली. Kota Coaching Institutes Reopen: कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आने के बाद राजस्थान में भी स्कूलों को खोल दिया गया है. इसी बीच सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके मुताबिक यहां 1 सितंबर से संस्थानों को खोल दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान कोचिंग संस्थानों में कोविड-19 गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
वहीं, कोचिंग खुलने की घोषणा के साथ ही संस्थान के मालिकों ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कई सुरक्षा मानकों की घोषणा की है. जिसके मुताबिक चिकित्सकों की एक टीम यहां पढ़ने वाले छात्रों की निगरानी करेगी. साथ ही छात्रावासों एवं मेस में बायोमेट्रिक उपस्थिति के बजाए रजिस्टर के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी जिसमें बुखार जैसी बीमारी के लिए कॉलम होगा.
वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी
राजस्थान में कोचिंग संस्थान के संचालन के लिए सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी किया है. गाइडलाइंस के अनुसार, 1 सितंबर से खुलने वाले कोचिंग संस्थान के सभी कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना जरूरी होगा.
वहीं, कोचिंग की क्लास में भीड़ को कंट्रोल किया जा सके, इसलिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही क्लासेज संचालित किए जाएंगे. कोचिंग संस्थानों को सरकार की तरफ से जारी पोर्टल पर सभी स्टाफों की जानकारी और छात्रों की बैठक क्षमता की जानकारी अपलोड करनी होगी.
WATCH LIVE TV