Maharashtra HSC Result 2022 Declared: जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम, ऐसे करें चेक @mahresult.nic.in
Maharashtra HSC Result 2022 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की तरफ से कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) परीक्षा के परिणाम अब से कुछ देर पहले जारी किए गए हैं. छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी, जिसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 94.22 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 95.35 प्रतिशत रहा, जबकि 93.63 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. स्ट्रीम के मुताबिक, साइंस स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक रहा, साइंस स्ट्रीम में कुल 98.3 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के 91.71, आर्ट्स स्ट्रीम के 90.51 और वोकेशनल स्ट्रीम के 92.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के कोंकण डिविजन के छात्रों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक रहा है, वहां 97.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं मुंबई डिविजन के छात्रों का पासिंग प्रतिशत सबसे कम रहा है, मुंबई डिविजन में केवल 90.91 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं.
छात्र इस अन्य वेबसाइट पर ही जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- http://hscresult.mkcl.org
- http://www.mahresults.org.in
- http://mh12.abpmajha.com.
इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.