Maharashtra Board SSC Result 2023: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) आड 2 जून को सुबह 11 बजे कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं 2023 के रिजल्ट घोषित करेगा. हालांकि, महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए रिजल्ट का लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव हो जाएगा. एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org पर अपना परिणाम देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स लॉगिन विंडो में रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करके एसएससी या कक्षा 10 के रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  2022 में, बोर्ड ने कुल पास प्रतिशत 96.94 प्रतिशत दर्ज किया. सभी नौ डिवीजनों में, कोंकण डिवीजन ने उच्चतम पास प्रतिशत 99.27 दर्ज किया, जबकि नासिक डिवीजन में सबसे कम पास प्रतिशत 95.9 फीसदी दर्ज किया था.


Maharashtra SSC Results 2023


2022 का कुल पास प्रतिशत: 96.94%


2021 का कुल पास प्रतिशत: 99.95%


2020 का कुल पास प्रतिशत: 95.30%


2019 का कुल पास प्रतिशत: 77.10%


2018 का कुल पास प्रतिशत: 89.41%


Maharashtra 10th Result 2023: Steps to download marksheet from Digilocker


  • स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद लॉगिन कर लें. 

  • लॉगिन करने केबाद ‘education’  कैटेगरी में जाएं और MSBSHSE सेलेक्ट करें. 

  • अब Maharashtra SSC exam result 2023 पर क्लिक करें. 

  • अब अपना आधार नंबर एंटर करके सबमिट कर दें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 


Official websites to check SSC result


  • mahresult.nic.in

  • sscresult.mkcl.org

  • msbshse.co.in