मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूल में इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें डिटेल
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 9,200 सरकारी सीएम-राइज स्कूल खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जून में हुई कैबिनेट बैठक में इन स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिए सरकार की तरफ से सीएम राइज स्कूल खोले जा रहा है. इन स्कूलों में 2022-23 सत्र के लिए एडमिशन 1 अप्रले से शुरू होंगे. ऐसे में जो स्टूडेंट्स कक्षा 1 से 12वीं तक प्रवेश लेना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर 1 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे.
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 9,200 सरकारी सीएम-राइज स्कूल खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जून में हुई कैबिनेट बैठक में इन स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था. छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संसाधन संपन्न स्कूलों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूल (CM RISE School) योजना शुरू की गई है.
मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं और कुशल शिक्षक
इस योजना के तहत स्कूलों को केजी से कक्षा 10 या 12 तक एकीकृत तरीके से विकसित करने की परिकल्पना की गई है. इस योजना का लक्ष्य शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के अलावा योजना का एक अन्य मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के स्कूलों में संक्रमण दर को बढ़ाना है. फीस आदि से जुड़ी जानकारी पैरेंट्स और छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV