MPPEB PAT 2022: प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल
MP PAT Application Form 2022: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MPPAT) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. कैंडिडेट्स प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स
MPPEB PAT 2022: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MPPAT) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. कैंडिडेट्स प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स आवेदन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं. यहां जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से...
आवेदन करने की अंतिम तिथि
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो गई है. वहीं, आवेदन की आखरी तारीख 14 सितंबर 2022 है.
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट समय सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे है. वहीं, अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले 19 सितंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
जबकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है.
कैसे करें आवेदन
1.अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
2.यहां होमपेज पर 'MPPAT Registration' के लिंक पर पर जाएं.
3.अभ्यर्थी मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4.यहां अभ्यर्थी को लॉगइन क्रेडेंशियल मिलेगा, इसके जरिए लॉगइन करें.
5.अब सभी जरूरी डिटेल्स के साथ अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
6.इसके बाद अपने स्कैन किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
7.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
8.इस का पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें.