नई दिल्ली: NCVT ITI Result 2021: राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने रविवार को ITI 2018-20 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. पूरे देश में इसके अंतर्गत आने वाले आईटीआई छात्र लगातार अपने नंबर्स देखने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट ncvt.gov.in  स्लो चल रही है. इस बीच कुछ छात्रों ने ज्यादा नंबर्स दिए जाने की भी शिकायत दर्ज कराई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

200 में से मिले 244 नंबर्स 
राष्ट्रीय अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राजकीय आईटीआई अलीगंज में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के छात्र अमित वर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी. फ़ॉर्मेटिव असेसमेंट पेपर 200 नंबर्स के था. लेकिन जब रिजल्ट आया, तो उसमें 244  नंबर्स मिल गए. अमित के अलावा कई अन्य छात्रों ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि इस बार पूर्णांक से ज्यादा नंबर्स दिए गए हैं. 

क्या आप जानते हैं? फल पर लगे स्ट्रीकर्स का मतलब, खरीदने से पहले जरूर जान लें


परिषद ने दिया ये बयान
इस रिपोट्स  में बताया गया कि अधिक नंबर्स के मामले परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि देर रात रिजल्ट जारी किया गया. हालांकि, कुछ बच्चों को पूर्णांक से अधिक नंबर्स मिलने की जानकारी मिली है. इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. 


कैसे चेक करें रिजल्ट
जिन छात्रों ने सत्र 2018-20 में परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ncvt.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
-  सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं
- यहां रिजल्ट का लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
- इसके बाद एमआईएस आईटीआई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- मांगी जानकारी जैसे रोल नंबर भरकर सबमिट करें. 
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 


गौरतलब है कि अभी परिषद ने ओरिजिनल मॉर्क्सशीट जारी नहीं की है. इसके बारे में परिषद जल्द जानकारी देगा. हो सकता है कि इससे पहले सुधार करने का विकल्प जारी कर दिया जाए.