नई दिल्ली. एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा रद्द नहीं होगी. हिंदुस्तान हिंदी में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक प्रश्न पत्र वायरल होने का यह मतलब नहीं बनता है कि परीक्षा रद्द की जाए.  साथ ही एजेंसी भी परीक्षा स्थगित करने के पक्ष में नहीं है. खबरों की मानें तो पेपर वायरल मामले में जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों की उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'आंसर की' जारी करने में जुटा एनटीए
एनटीए नीट द्वारा प्रोविजनल 'आंसर की' जल्द जारी की जाएगी. इसको लेकर एनटीए तैयारियों में भी जुट गया है. 'आंसर की' जारी होने के बाद अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. हालांकि ऑब्जेक्शन तभी स्वीकार किया जाएगा, जब संबंधित दस्तावेज अपलोड किया जाएगा.


नीट 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एनटी की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.


WATCH LIVE TV