नई दिल्ली: अगले साल से जेईई मेन (JEE Main 2021) की परीक्षा चार सेशन में आयोजित होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले वर्ष JEE Main 2021 चार बार परीक्षा लेने की योजना बना रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Miniser) रमेश पोखरियाल ने लाइव आकर भी इस बात की जानकारी दी थी. परीक्षा के तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. छात्र चाहे तो इस परीक्षा में चारों बार शामिल हो सकते हैं. जिस सेशन में अच्छे अंक (Marks) होंगे उसे फाइनल माना जाएगा.


अलग-अलग देनी होगी फीस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन इन सभी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग फीस (Fees) जमा करनी होगी. जिस अटेम्‍प्‍ट में स्‍कोर सबसे अच्‍छा होगा, उसे ही फाइनल स्‍कोर माना जाएगा.छात्र एक ही एप्लिकेशन में सभी अटेम्‍प्‍ट्स के लिए रजिस्‍टर कर सकते हैं तथा फीस जमा कर सकते हैं. NTA ने बताया है कि एग्‍जाम के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है मगर अलग अलग बोर्ड द्वारा अपना सिलेबस कम किए जाने के कारण परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है.


VIDEO



यह भी पढ़े- CBSE Board Exams 2021: जारी हुआ 12वीं के Biology Exam का फॉर्मैट, छात्रों को तैयारी में मिलेगी मदद


13 भाषाओं में होगी परीक्षा


छात्रों को अब उपलब्‍ध 90 सवालों में से केवल 75 अटेम्‍प्‍ट करने होंगे तथा 15 ऑप्‍शनल सवाल भी होंगे जिनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. B.Arch के लिए ड्राइंग टेस्‍ट को छोड़कर अन्‍य सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही होगी. बता दें जेईई पहली परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी.  23 से 26 फरवरी तक जेईई मेन की परीक्षा होगी. बता दें, इस बार 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित होगी, 


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें