Quiz: क्या जानते हैं, कौन सा है दुनिया का सबसे छोटा देश? सिर्फ रहते हैं 800 लोग
Quiz: क्विज की सिरीज में हम आपके लिए आज एक और बेहतरीन सवाल लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आज के सवाल का जवाब बहुत से लोगों के पास नहीं होगा. सवाल परीक्षा की तैयारी और जनरल नॉलेज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, इस सवाल का जवाब देने के लिए आपके पास केवल 10 सेकेंड है.
1/2
सवाल - क्या आप जानते हैं कि कौन सा है दुनिया का सबसे छोटा देश? जहां सिर्फ रहते हैं करीब 800 लोग
2/2
जवाब - दरअसल, दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी (Vatican City) है, जो इटली की राजधानी रोम में बसा हुआ है. यहां करीब 800 लोग ही रहते हैं.