Mahakumbh 2025: अखाड़ों की पहचान, मेला क्षेत्र में जूना अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित आज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526668

Mahakumbh 2025: अखाड़ों की पहचान, मेला क्षेत्र में जूना अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित आज

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में सनातन धर्म की भव्यता और परंपरा की झलक दिखाई दे रही है. तीन प्रमुख संन्यासी अखाड़ों ने विधिवत अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की. योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में अखाड़ा क्षेत्र महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा है.

 

Mahakumbh mela 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर महाकुम्भ 2025 की तैयारियों में तेजी आ गई है. शनिवार को अखाड़ा क्षेत्र में तीन प्रमुख संन्यासी अखाड़ों श्री पंच दशनाम जूना, श्री पंच दशनाम आवाहन और श्री पंच दशनाम अग्नि अखाड़े ने अपनी धर्म ध्वजाएं स्थापित कीं. इन अखाड़ों के संतों ने पूरे विधि-विधान से अपने इष्ट का आह्वान किया और धर्म ध्वजाएं फहराई.  जूना अखाड़े के महंत हरि गिरी ने कहा कि तीनों अखाड़ों की परंपरा समान है, केवल इष्ट देवता अलग-अलग हैं,

महिला संतों के लिए मातृ शक्ति का सम्मान
महाकुम्भ में महिला संतों की उपस्थिति और सम्मान को भी विशेष महत्व दिया गया. श्री पंच दशनाम जूना संन्यासिनी अखाड़े ने भी अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की. महामंडलेश्वर दिव्या गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में मातृ शक्ति को विशेष सम्मान मिला है. अब महिला संतों के लिए अखाड़ा क्षेत्र में अलग से शिविर की व्यवस्था की जा रही है.

किन्नर अखाड़ा भी बना महाकुंभ का हिस्सा
तीन संन्यासी अखाड़ों के साथ ही किन्नर अखाड़े ने भी अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की. किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि यह आयोजन किन्नर समाज के लिए गौरव का क्षण है.

अखाड़ा क्षेत्र बन रहा आकर्षण का केंद्र
योगी सरकार के निर्देश पर महाकुम्भ क्षेत्र तेजी से आकार ले रहा है. धर्म ध्वजाओं की स्थापना ने अखाड़ा क्षेत्र को पहले से ही गुलजार कर दिया है. यह आयोजन न केवल सनातन धर्म की परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि आस्था और आध्यात्मिकता का अद्वितीय संगम भी है.

यह भी पढ़ें : देश-विदेश में रोड शो के जरिए होगा कुंभ मेले का प्रचार, योगी सरकार खरीदेगी 220 नए वाहन

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Mahakumbh 2025 Newsऔर पाएं हर पल की जानकारी!

Trending news