Police Constable Recruitment 2023: पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस में लेडी कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 22 मई, 2023 है. हालांकि, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख तक इंतजार न करें. किसी भी समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.


Educational Qualification
कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए.


Age Limit
आवेदक की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को 30 साल रखी गई है.


How to apply for Police Recruitment 2023?


  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • अब वहां मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 

  • अब फॉर्म पूरा भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

  • आवेदन लिंक 13 अप्रैल, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. इस बीच, उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे साइट पर नजर बनाए रखें.


Applictaion Fee
केवल पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 170 रुपये है. एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 20 रुपये है. ज्यादा जानकारी और डिटेल के लिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक करें.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|