Quiz: समुद्र का राजा किस जीव को माना जाता है?
Knowledge With Fact: समुद्र के बारे में अलग अलग फैक्ट्स हैं, आज हम यहां आपको इनमें से कुछ फैक्ट बताने जा रहे हैं जो आपसे जीके में पूछे जा सकते हैं.
GK Questions PDF: नौकरी या पढ़ाई की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जीके, यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी नौकरी के लिए या फिर पढ़ाई के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं.
सवाल 1 - सांपों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - ब्राजील को सांपों का देश कहा जाता है. यहां एक टापू है जिसका नाम है "इल्हा डा क्युईमाडा" यहां पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं.
सवाल 2 - माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - माचिस का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.
सवाल 3 - कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 3 - नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है.
सवाल 4 - कौन सा पक्षी कभी घोसला नहीं बनाता?
जवाब 4 - कोयल ही वो पक्षी है जो कभी घोंसला नहीं बनाता.
सवाल 5 - पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब 5 - पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कटहल है.
सवाल 6 - इंसान पूरी जिन्दगी में दिमाग में कितने जीबी तक डेटा स्टोर कर लेता है?
जवाब 6 - इंसान पूरी जिन्दगी में दिमाग में 10 लाख जीबी तक डेटा स्टोर कर लेता है.
सवाल 7 - किस देश में उड़ने वाले सांप पाए जाते हैं?
जवाब 7 - अफ्रीका में उड़ने वाले सांप पाए जाते हैं.
सवाल 8 - किस जानवर के मुंह में सबसे ज्यादा दांत पाए जाते हैं?
जवाब 8 - मगरमच्छ के मुंह में सबसे ज्यादा दांत पाए जाते हैं.