CBSE CTET 2020: परीक्षा की तैयारी के लिए यहां मिलेंगे Solved Question Paper, पढ़िए बेहद काम की खबर
अगर आप सीटेट-2020 (CTET-2020) एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें पिछले वर्षों के सॉल्व्ड क्वेश्चन पेपर (Solved Question Paper) से काफी मदद मिल सकती है. इससे छात्रों को प्रश्न पत्र का भी आइडिया मिल जाता है.
नई दिल्लीः सीबीएसई सीटेट (CBSE CTET 2020) परीक्षा में अब बहुत दिन नहीं बचे हैं. यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को होने वाली है. अगर आप सीटेट-2020 (CTET)- 2020 एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें पिछले वर्षों के सॉल्व्ड क्वेश्चन पेपर (Solved Question Paper) से काफी मदद मिल सकती है. कुछ ऐप्स हैं, जहां आपको पिछले वर्षों के सॉल्व्ड क्वेश्चन पेपर मिल जाएंगे.
सीटेट पेपर्स ऐंड गाइड (CTET Papers & Guide)
सीटेट 2020 (CTET-2020) की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह उपयोगी एप है. इससे एग्जाम की तैयारी में काफी मदद मिल सकती है. यहां आपको पिछले वर्षों के सॉल्व्ड पेपर्स (Solved Papers) के साथ स्टडी मटीरियल, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न की जानकारी आदि मिल जाएगी. अच्छी बात यह है कि स्टडी मटीरियल हिंदी और अंग्रेजी, दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है.
एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट (Mock Test) भी दिए गए हैं, जो लेटेस्ट पैटर्न और सब्जेक्ट के हिसाब से हैं. साथ ही, टेस्ट प्रिपरेशन (Test Preparation) की सुविधा भी है.
यह भी पढ़ें- Workplace Emotions: आम बोलचाल में शामिल करें English के ये वाक्य, जबर्दस्त जमेगा Impression
यहां पर चाइल्ड डेवलपमेंट, मैथ, इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज, साइंस, सोशल स्टडी, सोशल साइंस आदि सब्जेक्ट्स को कवर किया गया है. इसके अलावा सभी सब्जेक्ट्स से जुड़े CTET MCQ सॉल्यूशंस के साथ मिल जाएंगे. यहां पर तैयारी के लिए हिंदी और अंग्रेजी में फ्री ई बुक्स (Free eBook) भी दी गई हैं.
इसके अलावा यह यूपी टीईटी, महाराष्ट्र टीईटी, एमपी टीईटी आदि की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी उपयोगी है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kopykitab.tet&hl=en_US
यह भी पढ़ें- NEET Counselling: अब इस तारीख को होगा पहला राउंड, MCC ने जारी की जरूरी सूचना
10 ईयर्स सीटेट पेपर ऑफलाइन (10 Years CTET Paper Offline)
अगर आप पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर (Question Paper) से तैयारी करना चाहते हैं तो यह एप्लिकेशन आपके काम आ सकता है. एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए इसमें पिछले 10 वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स दिए गए हैं. यह ऑफलाइन (Offfline) एप है. इसलिए एक बार डाउनलोड करने के बाद इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है.
यहां पर क्वेश्चन पेपर के अलावा क्विज (Quiz) भी दी गई हैं. यह प्रैक्टिस के लिहाज से उपयोगी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं Apply
यहां पर वर्ष 2011 से 2019 तक के क्वेश्चन पेपर-1 और पेपर-2 दिए गए हैं. ये क्वेश्चंस पेपर सॉल्यूशन (Solution) के साथ हैं. अगर यूपी टीईटी (UPTET) की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर 2011 से 2018 तक के क्वेश्चन पेपर्स सॉल्यूशन के साथ मौजूद हैं. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appforstudent.rakeshyadav&hl=en_US
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें