सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं Apply
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh781970

सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर सकते हैं Apply

जानकारी के मुताबिक इस बार सैनिक स्कूलों में एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency, NTA) कर रही है. एनटीए को यह जिम्मेदारी  रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई है. फॉर्म भरने और एडमिशन से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर देखे सकते हैं. ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: अगर आप अपने बच्चे को सैनिक स्कूल (Sainik School) में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो एक बड़ी खबर है. देशभर के सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए टेस्ट अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय की तरफ से 10 जनवरी 2021 में लिए जाएंगे. जो पैरेंट्स अपने बच्चे को एडमिशन दिलाना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2020 है.

3500 रुपए की उधारी चुकाने के लिए 20 लाख की कार से जाकर 9 हजार की साइकिल चुराई, पकड़े गए

जानकारी के मुताबिक इस बार सैनिक स्कूलों में एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency, NTA) कर रही है. एनटीए को यह जिम्मेदारी  रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई है. फॉर्म भरने और एडमिशन से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर देखे सकते हैं. ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक सैनिक स्कूलों के कक्षा छवीं और 9वीं में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होंगे. इस टेस्ट के जरिए देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा.

कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तारी; आश्रम से हथियार बरामद, बैंक खातों की जांच जारी

एप्लीकेशन फीस: Application Fee
सैनिक स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम के लिए एससी व एसटी वर्ग के लिए - 400 रुपए और अन्य सभी वर्गों के लिए - 550 रुपए निर्धारित की गई है.

बच्चों की आयु सीमा: Age Limit
सैनिक स्कूल में 6वीं कक्षा के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2021 को 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, 9वीं में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2021 को 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र वाले बच्चों को एडमिशन फॉर्म एनटीए की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

Watch Live TV-

Trending news