SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. एसएसएसी सीएचएसएल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक संख्या यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों की है. यूपी और बिहार के करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जबकि बता दें कि सीएचएसएल 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए आयोग एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4500 पदों पर ही नियुक्तियां करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक पद के लिए सात सौ उम्मीदवार करेंगे कंपीट
ऐसे में अगर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और भर्ती पदों की संख्या को देखें तो एक पद के लिए करीब 700 उम्मीदवार एक दूसरे से कंपीट करेंगे. बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2022 की टीयर 1 की परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में संभावित है. हालांकि, टियर 2 परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.


SSC CHSL 2022 के लिए आए 32 लाख से अधिक आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी सीएचएसएल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए कुल 32,35,474 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. जिसमें से सबसे अधिक 12.87 लाख आवेदन ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा किए गए हैं. वहीं जनलर कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा 6.39 लाख, एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा 8.12 लाख और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा 3.07 लाख आवेदन किए गए हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 1.88 लाख अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं.


पिछले साल के मुकाबले 4 लाख आवेदन कम आए
हालांकि, पिछले साल की बात करें, तो साल 2021 में 36,69,473 अभ्यर्थियों ने सीएचएसएल 2021 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले देखें तो इस साल करीब 4 लाख आवेदन कम आए हैं. लेकिन यह भी बता दें कि करीब 36 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 14 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. वहीं बात करें यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों की तो, साल 2021 में 11,42,215 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा के लिए केवल 4,90,266 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे.