The Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीएचएसएलई टियर- I 2023 परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से देख सकते हैं. आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा (सीएचएसएलई), 2023 टियर-1 को 02 से 17 अगस्त, 2023 तक देश के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब सीएचएसएल टियर- II परीक्षा 2023 में उपस्थित होंगे, जो 02 नवंबर को होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि आयोग ने आपत्ति विंडो के दौरान उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद रिजल्ट तैयार किया है. उम्मीदवारों के नंबर और फाइनल आंसर की जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.


Minimum Qualifying Marks in SSC CHSL 2023 Tier-I
अनरिजर्व कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 फीसदी हैं. वहीं OBC / EWS कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 25 फीसदी हैं. बाकी सभी कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 20 फीसदी हैं.
कुल 19,556 कैंडिडेट्स ने सीएचएसएल टियर- II परीक्षा 2023 के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें से 17495 उम्मीदवारों को एलडीसी/ जेएसए के लिए, 754 उम्मीदवारों को सीएजी/ सीएएफपीडी में डीईओ के लिए, और 1307 उम्मीदवारों को सीएजी/ के अलावा डीईओ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.


How To Check SSC CHSL Result 2023?


  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा अब SSC CHSL पर क्लिक करे. 

  • अब आपको "Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (CHSLE), 2023 - List of candidates shortlisted for the post of DEO (other than CAG & DCA) /DEO (CAG & DCA)/LDA/JSA (In Roll Number Order)" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस फाइल में उन कैंडिडेट्स की डिटेल हैं जिन्हें सेलेक्ट किया गया है.