TN School Opening 2021: 19 महीनों बाद फिर खुलेंगे स्कूल, CM स्टालिन बोले- शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी
TN School Reopening 2021: तमिलनाडु में 1 नवंबर 2021 से पहली से आठवीं तक के स्कूलों को एक बार फिर से खोल दिया जाएगा.
नई दिल्लीः Tamil Nadu School Opening 2021: तमिलनाडु में कोरोना महामारी के चलते अब 19 महीनों से भी ज्यादा समय के बाद 1 से 8वीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा. 1 नवंबर 2021 से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूलें खुलेंगी. स्कूल ओपनिंग पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन (MK Stalin) ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं, टीचर्स को बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें फिर से उस वातावरण में ढालना होगा.
CM बोले- मुस्कुरा कर होगा स्वागत
CM स्टालिन ने कहा कि बच्चे भले ही पहले से स्कूल के वातावरण में पढ़ते आए हों. लेकिन महामारी की वजह से इतने लंबे समय के बाद वे सभी फिर से स्कूल आएंगे. वैक्सीन आने के बाद कोरोना पर लंबा ब्रेक लगा, लेकिन लोग अब भी परेशान है, खासकर स्कूल के स्टूडेंट्स को लेकर. इसलिए उनका कर्त्तव्य है कि वे स्कूल गेट पर ही उनका स्वागत करें और मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगाएं.
सीएम ने सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से बच्चों को मिठाई और फूल देकर स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ेंः- RRB NTPC Exam 2021: 'CBT-1 रिजल्ट' के बाद होगी CBT-2 परीक्षा, जानें दोनों एग्जाम में अंतर
'सकारात्मकता से करें पढ़ाई'
CM ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से स्कूल के बच्चों की पढ़ाई अधूरी है. इस लंबे समय की भरपाई करने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा. बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें सकारात्मक भविष्य की ओर बढ़ने की सलाह देनी होगी.
यह भी पढ़ेंः- SSC GD Constable 2021: एडमिट कार्ड का अपडेट, डाउनलोड स्टेप्स @ssc.nic.in
WATCH LIVE TV