General Knowledge Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनके जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं, अगर आप इनका जवाब देते हैं तो इससे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है. 


सवाल: पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब: पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है. 


सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है? 
जवाब: कार्यकारी प्रमुख


सवाल: किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब: बिच्छू के ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है. 


सवाल: किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब: हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है.


सवाल: सम्राट अशोक किसके  उत्तराधिकारी  थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी  थे


सवाल: किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब: इजिप्ट में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.


सवाल: दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं है एक भी सिनेमा हॉल?
जवाब: भूटान में एक भी सिनेमा हॉल नहीं है. 


सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था? 
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था. यह उत्खनन स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का एकमात्र बंदरगाह शहर है. यह शहर सिंधु घाटी सभ्यता के कई खंडहरों की खोज के लिए प्रसिद्ध है.