GK Questions With Answers: जब नौकरी या फिर कॉलेज के लिए एग्जाम या फिर इंटरव्यू की बारी आती है तो जनरल नॉलेज की बात आती है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने पहले कभी सुने या पढ़े हों. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है?
जवाब: अनानास


सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश


सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ?
जवाब: सीडी देशमुख स्टेशन


सवाल: कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप हाल ही में लांच करने जा रहा है ?
जवाब: दिल्ली मेट्रो


सवाल: भारत का पहला ‘हाइब्रिड राकेट’ हाल ही में कहाँ लांच किया गया है ?
जवाब: तमिलनाडु


सवाल: हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?
जवाब: 60%


सवाल: किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गयी है ?
जवाब: इंडोनेशिया


सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब: ढोलक, तबला


सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब: उम्र


सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने.
जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी


सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब: नॉर्थ कोरिया


सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कूट-शब्द


सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: राजकीय जन रक्षक


सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब: भारत


सवाल: कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
जवाब: मशरूम


ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
क्या होता है बिहेवियरल इंटरव्यू? कैसे पूछे जाते हैं STAR मैथड से सवाल
UPTET एग्जाम करना है पास तो बड़े काम की हैं ये टिप्स, चुपके से कर लीजिए फॉलो!
6 साल में मिली थीं 12 सरकारी नौकरी, ऐसा रहा पटवारी से IPS बनने तक का सफर
भारत में तिरंगे के अपमान पर 3 साल की जेल, जानिए और क्या मिलती है सजा
किस जीव के शरीर में होती हैं 1800 हड्डियां?
पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल धरती के सेंटर पर पड़ता है?
कैसे बनाते हैं इंजीनियर गहरी नदियों और समंदर पर पुल?
बैंक वाले चेक के पीछे साइन क्यों करवाते हैं? जबकि वहां साइन के लिए मार्क नहीं होता
पूरे विश्व में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसकी तीन Capital हैं?