TSPSC Recruitment 2022: तेलगांना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है. तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक के नियंत्रण में टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने (Telangana State Public Service Commission) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले प्रोफार्मा आवेदन के जरिए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएसपीएससी (TSPSC) ने इस भर्ती के जरिए टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर (Town Planning Building Overseer) के 175 पदों  पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए टीएसपीएससी (TSPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.   


महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 सितंबर 2022 से हो जाएगी. 
अभ्यर्थी इन पदों पर 13 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. 


आवेदन के लिए योग्यता
1. टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम डिग्री राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्मानित डीसीई/एलसीई/एलएए में डिप्लोमा होना चाहिए. 
2. या फिर इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास बी. आर्क में डिग्री या बीई/बी.टेक (सिविल) या बी प्लानिंग/बी.टेक (प्लानिंग) इंडिया में एक यूनिवर्सिटी से स्थापित या निगमित केंद्रीय अधिनियम, राज्य अधिनियम या प्रांतीय अधिनियम, यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त है. 
3. या फिर अभ्यर्थियों के पास सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धिरित की गई कोई  अन्य समकक्ष योग्यता होना चाहिए. 


जानें कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 32,810 रुपये से लेकर 96,890 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. 


आवेदन के लिए आयु सीमा
टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 


चयन प्रक्रिया
टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन सीबीआरटी/ओएमआर के जरिए रिटन एग्जाम लिया जाएगा. 
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा. 
इसके बाद लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को जरूरत के अनुसार वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
तेलंगाना टाउन प्लानिंग ओवरसियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर विजिट करें.


ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें