नई दिल्ली: उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (UBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. छात्र उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से करीब 3 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. साथ ही बोर्ड ने मेरिट लिस्ट भी जारी की है, जिसके अनुसार कक्षा 10वीं में टिहरी गढ़वाल थौलधार के मुकुल सिलस्वाल और कक्षा 12वीं में मायापुर हरिद्वार की दीया राजपूत ने टॉप किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत 77.47 रहा है. इसमें से 71.12 प्रतिशत छात्र और 84.06 छात्राएं पास हुई हैं. टिहरी गढ़वाल थौलधार के मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं में टॉप किया है. वहीं 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ बागेश्वर मंडलसेरा की रवीना कोरंगा ने दूसरे स्थान प्राप्त किया है.


UBSE UK 10th-12th Result 2022 Declared: कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें चेक 


बता दें कक्षा 12वीं में कुल 82.63 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें से 79.74 प्रतिशत छात्र और 85.38 छात्राएं पास हुई हैं. मायापुर हरिद्वार की दीया राजपूत ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं में टॉप किया है. इसी के साथ गोपेश्वर चमोली के अंशुल बहुगुणा 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पर रहे.


बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1,29,778 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 1,13,164 विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक किया गया था. छात्र ध्यान दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.