CUET PG Exam Dates 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (UGC Chairman M. Jagdeesh Kumar) ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से किया जाएगा. परीक्षाएं 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यूजीसी के चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने परीक्षा की तारीखों की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. बता दें कि एनटीए (NTA) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 66 केंद्रीय और इस परीक्षा में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा आयोजित करेगा. छात्र ध्यान दें कि सीयूईटी (पीजी) में भाग लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए केवल एक अवसर दिया जाएगा. सीयूईटी (पीजी) का आयोजन भारत के 500 शहरों और भारत के बाहर लगभग 13 शहरों में किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 3.57 लाख छात्र शामिल होंगे. परीक्षा सीबीटी मोड (Computer Based Test) में आयोजित की जाएगी.


CUET UG Phase II Admit Card 2022: आज 10 बजे जारी होंगे सीयूईटी यूजी फेज - II एडमिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड


एनटीए जल्द ही सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) की परीक्षा के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेगा. यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि "एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. वहीं, टेस्ट पेपर कोड और परीक्षा की शिफ्ट और टाइमिंग के साथ विस्तृत शेड्यूल की घोषणा एनटीए द्वारा की जाएगी.


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में जरूरी अपडेट के लिए एनटीए की इन ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या cuet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. अगर छात्रों को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए हो तो वे इस वेबसाइट cuet.pg@nta.ac.in पर जाकर मेल कर सकते हैं.