UGC NET 2022 Expected Cut-Off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज 5 नवंबर को यूजीसी नेट 2022 (UGC NET 2022) की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसकी जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार की तरफ से कल शुक्रवार को दी गई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना यूजीसी नेट 2022 रिजल्ट देख सकेंगे. छात्र ध्यान दें कि रिजल्ट देखने के लिए उन्हें उनके एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पास होने के लिए इतने मार्क्स अनिवार्य
बता दें कि छात्रों को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में पास होना होगा. पेपर 1 में पास होने के लिए अनरिजर्वड कैटेगरी के छात्रों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं. जबकि रिजर्वड कैटेगरी के छात्रों को पेपर में पास होने के लिए 100 में से 35 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. वहीं बात करें पेपर 2 की तो अनरिजर्वड कैटेगरी के छात्रों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे. जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित छात्रों के लिए 65 से 70 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त एससी कैटेगरी के छात्रों को 60 से 65 और एसटी कैटेगरी के छात्रों को 55 से 60 अंक प्राप्त करने होंगे.


UGC NET 2022 Expected Cut-Off: यहां देखें यूजीसी नेट 2022 की संभावित कट-ऑफ


1. हिंदी (Hindi) 
- जनरल (General) - 63.33
- ओबीसी (OBC) - 60.67 अंक
- अनुसूचित जाति (SC) - 55 अंक
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 56.67 अंक


2. अंग्रेजी (English) 
- जनरल (General) - 59
- ओबीसी (OBC) - 53
- अनुसूचित जाति (SC) - 50
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 51


3. अर्थशास्त्र (Economics) 
- जनरल (General) - 63.33
- ओबीसी (OBC) - 60.67 अंक
- अनुसूचित जाति (SC) - 55 अंक
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 56.67 अंक


4. राजनीति विज्ञान (Political Science)
- जनरल (General) - 63.33
- ओबीसी (OBC) - 60
- अनुसूचित जाति (SC) - 55.33
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 52.34


5. फिलॉसफी ( Philosophy) 
- जनरल (General) - 72
- ओबीसी (OBC) - 69.33
- अनुसूचित जाति (SC) - 66
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 61.67


6. समाजशास्त्र (Sociology) 
- जनरल (General) - 66.67
- ओबीसी (OBC) - 64
- अनुसूचित जाति (SC) - 60
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 58


7. इतिहास (History) 
- जनरल (General) - 56
- ओबीसी (OBC) - 52.33
- अनुसूचित जाति (SC) - 50
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 48.67


8. कॉमर्स (Commerce)
- जनरल (General) - 62
- ओबीसी (OBC) - 58
- अनुसूचित जाति (SC) - 54.67
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 54


9. मैनेजमेंट (Management) 
- जनरल (General) - 62
- ओबीसी (OBC) - 56.68
- अनुसूचित जाति (SC) - 55.33
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 54