नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board Exam 2021) को लेकर संशय बरकरार है. उत्तर प्रदेश में अप्रैल में होने वाले पंचायत चुनावों (UP Panchayat Elections 2021) की वजह से इस साल परीक्षा में देरी हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav 2021) के रिजल्ट की धोषणा के बाद ही परीक्षाएं (Board Exams 2021) शुरू होंगी.


मई में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई (CBSE Board Exam 2021) और आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board Exam 2021) की तरह यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exam 2021 Date Sheet) भी मई में आयोजित किए जाने की संभावना है. राज्य में 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) हैं. हमेशा की तरह यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के बाद ही परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) 24 अप्रैल से शुरू होनी थीं लेकिन पंचायत चुनाव में हुई देरी की वजह से इन्हें भी टाल दिया गया.


यह भी पढ़ें- CBSE के स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, नए सिलेबस को लेकर आई ये बड़ी खबर


56 लाख छात्रों को है तारीख का इंतजार


इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) के लिए लगभग 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सभी को परीक्षाओं की नई डेटशीट (UP Board Exam 2021 Date Sheet) का इंतजार है. यूपी पंचायत चुनाव 2021 का रिजल्ट (UP Panchayat Elections 2021 Result) 2 मई को जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले हफ्ते में 4 या 5 तारीख से परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.


यह भी पढ़ें- CBSE ने छात्रों के लिए किया ऐलान, कोरोना पॉजिटिव हैं तो परीक्षा में ऐसे मिलेगी छूट


चुनावों में लगती है शिक्षकों की ड्यूटी


यूपी में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) 4 चरणों में आयोजित कराए जाएंगे. ये चुनाव 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 18, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 20 और चौथे चरण में 17 जिलों में चुनाव होंगे. कई शिक्षकों की ड्यूटी भी पंचायत चुनाव में लगाई जाती है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें