Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 1 अप्रैल को नए शैक्षणिक सत्र यानी 2021-22 (New Academic Session 2021-22) का सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021-22) जारी कर दिया है. अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले नए सेशन (New Academic Session) के लिए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं का नया सिलेबस (Syllabus) जारी किया गया है. आगामी सेशन में छात्रों को नए सिलेबस के हिसाब से ही पढ़ाई करनी होगी.
सीबीएसई बोर्ड के नए सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) में छात्रों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) के सिलेबस में कटौती की गई थी. देशभर के छात्र स्कूल जाने के बजाय ऑनलाइन मोड (Online Mode) में पढ़ाई (Education) कर रहे थे और उनको राहत देने के लिए सिलेबस कम किया गया था.
यह भी पढ़ें- CBSE ने छात्रों के लिए किया ऐलान, कोरोना पॉजिटिव हैं तो परीक्षा में ऐसे मिलेगी छूट
ज्यादातर स्कूलों में अप्रैल से नए सेशन (New Academic Session) की शुरूआत हो जाएगी. ऐसे में छात्रों और शिक्षकों से उम्मीद की जा रही है कि वे नए सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) के हिसाब से ही पढ़ाई करें. ऐसा न हो कि वे पुराने सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई कर लें और फिर परीक्षा के दौरान कुछ चैप्टर्स मिस हो जाएं.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में आज से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, इन कागजों की पड़ेगी जरूरत
नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 (New Academic Session 2021-22) में सिलेबस का फॉर्मेट बदला गया है. इस साल से असेसमेंट गाइडलाइंस (Assessment Guidelines) में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि छात्र ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल लर्निंग (Practical Learning) पर फोकस करें.