नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के परिणाम कल यानी 22 जून 2022 को जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए परिणाम के अनुसार, परीक्षा में कुल 13,090 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. परीक्षा के लिए कुल 11.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं के 1,022 पदों को भरा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी की तरफ से कहा गया है कि सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 की कटऑफ इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मार्क्स और आंसर-की अगले साल फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद ही जारी किए जाएंगे.  


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2021 कटऑफ 
1. जनरल - 87.54 
2. ईडब्ल्यूएस- 80.14 
3. ओबीसी - 84.85 
4. एससी - 75.41 
5. एसटी - 70.71


CUET 2022 Exam Date: एनटीए ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान, करेक्शन विंडो भी हुई ओपन


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2020 कटऑफ
1. जनरल - 92.51 
2. ईडब्ल्यूएस- 77.55 
3. ओबीसी - 89.12
5. एससी - 74.84 
6. एसटी - 68.71


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2019 कटऑफ
1. जनरल - 98.00
2. ईडब्ल्यूएस- 90.00 
3. ओबीसी - 95.34 
4. एससी - 82.00 
5. एसटी - 77.34  


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के कटऑफ मार्क्स सिर्फ जीएस पेपर - 1 (GS Paper - 1) पर आधारित हैं. जीएस पेपर - 2 (GS Paper - 2)  सिर्फ क्वालिफाइंग होता है, जिसमें पास होने के लिए सिर्फ 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं.


यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए डीएएफ-आई भरकर आवेदन करना होगा. डीएएफ-आई को भरने और जमा करने की तारीखों की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी.