Success Story: इंजीनियर बिरादरी के लोग खुश हो सकते हैं! उनमें से एक बना गया है दुनिया का सबसे अमीर आदमी
Success Story: सर्व व्यापत इंजीनियर्स की बिरादरी के लिए खुशखबरी है. उनमें से एक दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया है.
नई दिल्ली: देश में इस वक्त देखा जाए, तो सबसे बड़ी एजुकेशनल बिरादरी इंजीनियर्स की ही दिखती है. हर जिले में आपको 2-3 इंजीनियरिंग कॉलेज दिख जाएंगे. इन कॉलेज से पास आउट या ड्राप आउट स्टूडेंट्स आर्ट्स से लेकर साइंस तक की दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं. खास बात है कि सोशल मीडिया पर भी इंजीनियर्स की सक्रियता काफी अधिक है. मीम्स से लेकर फनी जोक्स तक, ऐसा लगता है कि वह कभी भी उठ कर कह सकते हैं- अहम ब्रह्मास्मि. इस सर्व व्यापत इंजीनियर्स की बिरादरी के लिए खुशखबरी है. क्योकि उन्हीं में से एक दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया है.
क्या है चांसलर और वाइस चांसलर में अंतर, इन सबसे बड़ा होता है विजिटर
यह इंजीनियर है दुनिया का सबसे अमीर आदमी
अमीरों की सूची में इस वक्त लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, शुक्रवार (28 मई, 2021) को बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. उन्होंने जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है. खास बात है कि फ्रांस के व्यापारी बर्नार्ड एक इंजीनियर हैं. उन्होंने पेरिस के École Polytechnique कॉलेज से इंजीनियरिंग की है.
कभी देश से निकाल दिया गया था बाहर
एक समय ऐसा भी आया था, जब बर्नार्ड अर्नाल्ट को अपने ही देश फ्रांस से बाहर निकाल दिया गया था. यह मामला 1981 का है, जब फ्रांस में फ्रेंच सोशलिस्ट पार्टी सत्ता में आई. पार्टी ने बर्नार्ड को देश निकाला दे दिया. ऐसे में वह मजबूरी में अमेरिका चले गए. हालांकि, इसके ठीक 3 साल बाद जब हालात सही हुए, तो वह वापस अपने देश आ गए.
क्या करते हैं बर्नार्ड अर्नोल्ट
बर्नार्ड पढ़ाई के बाद अपने पिता का बिजनेस संभालने लगे. उन्होंने सबसे पहले टैक्सटाइल बिजनेस में कदम रखा. आज भी वह फ्रांस की फैशन टाइकून एलवीएमएच (Moët Hennessy Louis Vuitton) के चेयरमैन और सीईओ हैं. इसके अलावा उनके पास लुई विट्टन (Louis Vuitton) और सैफोरा जैसे 70 ब्रांड और भी हैं.